स्वच्छता अभियान – संसद भवन परिसर में झाड़ू लगाते दिखे स्पीकर ,मंत्री और सांसद

शनिवार को संसद भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । लोकसभा स्पीकर , रक्षा मंत्री और ड्रीम गर्ल के साथ-साथ कई सांसद इस अभियान के दौरान संसद परिसर में झाड़ू लगाते नजर आए। रविवार को भी इस तरह का स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में संसद भवन परिसर में शनिवार को दो दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के पहले दिन संसद भवन परिसर में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला , केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन , वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर , पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी समेत कई मंत्री और सांसद झाड़ू लगाते नजर आए , सफाई करते नजर आए।

संसद भवन परिसर में सफाई के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं संसद भवन के कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया। ओम बिरला ने कहा कि स्वच्छता देवत्व तुल्य होती है और इससे समाज स्वस्थ होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज में स्वस्थ आत्मा का वास होता है और जब यह भावना हर व्यक्ति में पैदा होगी, उस दिन यह अभियान सही मायने में सार्थक साबित होगा।

लोकसभा अध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे इस अभियान को देश के गांव-गांव तक पहुंचाएं। उन्होंने याद दिलाया कि इस संबंध में सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आह्वान किया था कि देश के सभी शहरों को स्वच्छ करना है। संसद भवन परिसर में रविवार को भी इसी तरह का स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  आपका अंगुठा ही आपका बैंक - पीएम मोदी