दुनिया में हिंदू मूल्यों और हिंदू जीवन पद्धति से ही आ सकती है शांति – हिंदुत्व पर थाईलैंड के प्रधानमंत्री का बड़ा बयान

दुनियाभर में मची मारकाट, लड़ाई और हिंसा के बीच थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दुनिया में हिंदू मूल्यों और हिंदू जीवन पद्धति से ही शांति आ सकती है। उन्होंने 61 देशों से थाईलैंड पहुंचे 2,200 से ज्यादा प्रतिनिधियों और उनके माध्यम से दुनियाभर के लोगों को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि हिंसा को कम करने और शांति को बढ़ावा देने के लिए दुनिया को हिंदू मूल्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए तभी जाकर दोबारा से शांति स्थापित हो पाएगी।

गौरतलब है कि शुक्रवार को थाईलैंड में तीसरी विश्व हिंदू कांग्रेस का उद्धाटन किया गया। इस समारोह में थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन आने वाले थे, लेकिन वह किन्हीं जरूरी वजहों से नहीं आ पाए। लेकिन उन्होंने एक चिट्ठी के तौर पर अपना मैसेज भेज दिया था, जिसे समारोह के दौरान पढ़ा गया।

अपने संदेश में पीएम श्रेथा थाविसिन ने हिंदू मूल्यों की वकालत करते हुए कहा कि अशांति से लड़ रही दुनिया को अहिंसा, सत्य, सहिष्णुता और सद्भाव के हिंदू मूल्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। तभी दुनिया को शांति हासिल होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू धर्म के सिद्धांतों और मूल्यों पर आयोजित विश्व हिंदू कांग्रेस की मेजबानी करना उनके देश थाईलैंड के लिए सम्मान की बात है।

विश्व हिंदू कांग्रेस में संघ प्रमुख मोहन भागवत और विश्व हिंदू परिषद के महासचिव मिलिंद परांडे सहित दुनिया के 61 देशों से 2,200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं जिन्होने शिक्षा, अर्थव्यवस्था, अनुसंधान और विकास सहित अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है।

इसे भी पढ़ें :  जनरल वी.के.सिंह की जुबानी - 1971 के पराक्रम की कहानी