बढ़ती वारदातों से परेशान शालीमार गार्डन निवासियों की गुहार सुनिए जनाब

युनाइटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिण्डन एसोशिएशन ने सीओ (बार्डर) के समक्ष रखी शालीमार गार्डन चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाने की मांग

युनाइटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिण्डन एसोसिएशन के नेतृत्व में शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज सीओ (बॉर्डर) डॉ राकेश कुमार मिश्रा से उनके कार्यालय में मिला और एक ज्ञापन सौंपा।

फोरम के संयोजक जय दीक्षित ने अपनी बात रखते हुए यह बताया कि शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा, दिल्ली के सीमापुरी बॉर्डर से सटे होने के कारण अपराधी दिल्ली की तरफ से आकर वारदातों को अंजाम देकर निकल जाते है। इसके साथ साथ लगभग 4 लाख लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे इस चौकी के रिपोर्टिंग चौकी बन जाने से स्थानीय निवासियों को रिपोर्ट दर्ज कराने में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी, अभी एफआईआर दर्ज कराने के लिए लोगों को साहिबाबाद थाने का चक्कर लगाना पड़ता है।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे फोरम के संयोजक जय दीक्षित, संस्थापक सदस्य गोपाल बूबना के साथ शालीमार गार्डन सुधार समिति के अध्यक्ष रामचरण, आस्था आरडब्ल्यूए, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन के अध्यक्ष बी के गोस्वामी, विजय पार्क सोसायटी के अध्यक्ष सुनील दाधीच, सूर्या पार्क रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, विक्रम एनक्लेव के अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा व महासचिव रविंद्र उपाध्याय, आशीष रंजन, राहुल, डी के पांडेय, ऋषभ पंडित, धनंजय सिंह, मनोज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें :  शालीमार गार्डन में चला वृक्षारोपण अभियान – महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा