केजरीवाल के खिलाफ नीतीश कुमार भी उतरे चुनावी मैदान में 

एक जमाने में अरविंद केजरीवाल के साथ हाथ मिलाकर, मंच शेयर करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को फिर दिल्ली में नजर आए । लेकिन इस बार मंच भी दूसरा था और साथी भी दूसरे।

 

इस बार नीतीश कुमार नए-नवेले साथी बने अरविंद केजरीवाल के साथ नहीं बल्कि कई दशक पुराने साथी भाजपा के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ खड़े नजर आए और जब भाषण देने खड़े हुए तो जमकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा।

दिल्ली के बुराड़ी में जनसभा को संबोधित करते बुरे नीतीश कुमार ने बिहारी मतदाताओं से अपील की कि वो अपना एक भी वोट बेकार न जाने दें। नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 15 साल कांग्रेस को दिए , 5 साल आम आदमी पार्टी को दिए । अब एक मौका भाजपा को भी दीजिये। उन्होंने केजरीवाल के आक्रामक प्रचार अभियान पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि 5 साल में केजरीवाल ने क्या किया ?

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिर्फ बोलने की आदत है। पांच साल तक कुछ भी काम नहीं किया। न तो यहां की सड़कें ठीक हैं और न ही पानी। बिहार में 2018 में हर घर मे बिजली पहुंचा दिया। एनडीए सरकार ने जर्जर बिजली तारों को बदल दिया लेकिन दिल्ली में जर्जर तारों के कारण जो हाल में घटना हुई उसमें बिहार के लोगों की जाने गई। नीतीश कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने बिहार से दिल्ली तक बस सर्विस को मंजूरी देने से इंकार कर दिया।

रविवार को नीतीश कुमार ने भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह दोनों के साथ ही एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में दिल्ली में दो जनसभा की।
इसे भी पढ़ें :  हरियाणा की तरक्की में बिहारियों का बड़ा योगदान-क्यों और किसको लिखा CM मनोहर लाल ने पत्र ?