बहन मुझे माफ कर दो – किसने लगाई ये गुहार

सोमवार को लोकसभा का नजारा तो वैसा ही था जैसा आमतौर पर होता है लेकिन इस दिन एक शख्श कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहा था.

सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आजम खां ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा- ‘मेरी मैडम चेयर के प्रति ऐसी कोई भावना न थी और न हो सकती है. मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है. इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है, तो मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं.’ उन्होने आगे कहा कि , ‘मैं दो बार संसदीय कार्य मंत्री रह चुका हूं. चार बार मंत्री रहा हूं. नौ बार विधायक रहा हूं और राज्यसभा में भी रह चुका हूं. आसन के लिये मेरी कोई गलत भावना हो, ऐसा संभव ही नहीं है. फिर भी अगर आपको लगता है कि मैंने गलती की है, तो बहन मुझे माफ कर दीजिए.

ये बोलने के साथ ही आजम खां बैठक गए. लेकिन बीजेपी के सांसद हंगामा करने लगे. बीजेपी के सांसदों ने आजम खां के हाव-भाव पर सवाल उठाए. खुद रमा देवी ने आजम की माफी पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि इनका ऐसा ही रवैया रहता है. उन्होंने कहा, ‘आजम खां ने पहली बार ऐसा नहीं बोला. ये उनकी आदत में शुमार है. सदन में उन्होंने मेरे लिए जो बोला, उससे पूरे हिंदुस्तान को तकलीफ पहुंची है, क्योंकि यह बाहर भी ऐसा ही बोलते रहे हैं. आजम को अपनी आदत सुधारनी होगी.’ रमा देवी ने कहा, ‘मैं सदन की वरिष्ठ सांसद हूं. मैं संघर्ष से उठकर, लोगों की आवाज बनकर यहां आई हूं. इस तरह का व्यवहार हमें बर्दाश्त नहीं है.’

उसके बाद विवाद को समाप्त करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव खड़े हुए और उन्होने पार्टी के बाकी सांसदों के साथ मिलकर उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे का मामला उठा दिया और कहा कि बीजेपी को उस पर भी ध्यान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें :  कमलनाथ ने नाविका कुमार को इंटरव्यू देकर खत्म किया एंकर्स का बहिष्कार अभियान ?