कमलनाथ ने नाविका कुमार को इंटरव्यू देकर खत्म किया एंकर्स का बहिष्कार अभियान ?

Source - Navika Kumar X account

सितंबर के महीने में कांग्रेस ने विपक्षी दलों को लीड करते हुए यह घोषणा की थी उनके इंडिया अलायन्स ने देश के अलग अलग टीवी चैनलों के 14 एंकर्स के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

और आज उसी कांग्रेस के एक बड़े नेता ने फिर विपक्षी पार्टियों को लीड करते हुए कांग्रेस के बहिष्कार की घोषणा को समाप्त करने का अनौपचारिक एलान सा कर दिया है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार कमलनाथ ने टाइम्स नेटवर्क के ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत चैनल की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार को इंटरव्यू देकर बहिष्कार को समाप्त करने की अनौपचारिक घोषणा तो कर ही दी है। हालांकि औपचारिक घोषणा कभी कोई करेगा, इसमें तो संदेह ही है।

कमलनाथ के साथ इंटरव्यू की कई तस्वीरों और फोटो को नाविका कुमार ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘ X’ पर शेयर किया है –

हालांकि उनके इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए इंडिया अलायन्स में शामिल नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला चुटकी लेते हुए पोस्ट कर रहे हैं –

वैसे आपको याद दिला दें कि, सिर्फ डेढ़ महीने पहले ही सितंबर के महीने में कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के नेताओं ने इसे बड़ा ही क्रांतिकारी कदम बताते हुए एक लिस्ट जारी कर बड़े ही जोर-शोर से अदिति त्यागी,अमन चोपड़ा, अमिश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्नब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सांवत, नाविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरुर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा के बहिष्कार की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें :  योगी आदित्यनाथ आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे स्थल का दौरा,29 को आएंगे पीएम मोदी

समाजवादी पार्टी ने तो इस इंटरव्यू पर बिफरते हुए कहा है कि,” इंडिया अलायन्स की मीटिंग में सर्वसम्मति से तय हुआ था कि कुछ पत्रकार जो भाजपा के एजेंडे पर डिबेट्स करते हैं उनके किसी कार्यक्रम में अलायन्स में शामिल दलों के प्रतिनिधि नहीं जायेंगे और ना ही उन्हें बुलाएंगे। अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ,पूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस के सर्वेसर्वा कमलनाथ इंडिया अलायन्स द्वारा बहिष्कृत पत्रकार को लेकर अपने साथ चुनाव प्रचार में घूम रहे। कांग्रेस पार्टी खुद इंडिया अलायन्स के साथी दलों के साथ ईमानदार नहीं है और कांग्रेस खुद भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही। ”

लेकिन आचार्य प्रमोद ने तो इसके लिए जमकर कमलनाथ की तारीफ करते हुए पोस्ट किया –