उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की बड़ी खबरें – 29 जुलाई , 2019

दिन भर क्या- क्या हुआ उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ में आज , पढ़िए बड़ी खबरें

बाइक समेत शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे। क्राइम कंट्रोल के लिए एस पी अभिषेक सिंह के निर्देश पर सभी थाना इलाके में चला सघन चेकिंग अभियान। महेशगंज थाना इलाके के आजाद नगर चौराहे के पास से पकड़ा गया बाइक चोर। पुलिस के रोकने पर बाइक से कूदकर साथी फरार। कुटिलिया सराय अम्भा गांव निवासी शक्ति शुक्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में चर्चित एनकाउंटर से लोगो मे आक्रोश। प्रतापगढ़ जिला कचहरी में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। दर्जनों की संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी। डी एम आवास पहुचकर दिया ज्ञापन।मांधाता कोतवाली इलाके के नारायनगंज के युवक को एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने थमा दिया था बिना ट्रिगर का तमंचा। फोटो वायरल पर मचा है बवाल।

पुलिस थाने पहुच गए दर्जनों की संख्या में गौवंश। संग्रामगढ़ इलाके में आवारा पशुओं से आक्रोशित किसानों ने दर्जनों की संख्या में गौवंश को हाँकते हुए पहुचा दिया थाने। पुलिस कर्मियों के उड़े होश। नौडिया, कामापट्टी, बलियापुर समेत कई गांवों के किसान दर्जनो गौवंश को हाँकते हुए पहुचे थाने। मची अफरा-तफरी।

संग्रामगढ़ इलाके में सड़क हादसे में श्रद्धालु की मौत। बेटे के साथ घुइसरनाथ धाम से जलाभिषेक कर लौट रहे अधेड़ की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित हो जाने के चलते हुई दुर्घटना। मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम।

इसे भी पढ़ें :  फर्जी खबर रोकने के लिए फेसबुक ने शुरु की नई मुहिम