आजम खां के मसले पर अखिलेश ने बुलाई बैठक , क्या माफी मांगेंगे आजम ? 

आजम खां को लेकर आज फैसले का दिन है. सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि क्या अपने स्टाइल के विपरीत जाकर आजम खां लोकसभा में माफी मांगेंगे.

भाजपा सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आज फैसले का दिन है. इस बीच अखिलेश ने पार्टी सांसदों की अहम बैठक बुलाई है.

भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सपा नेता आजम खां पर सोमवार को फैसला हो सकता है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सदन में उनसे माफी मांगने को कहेंगे। आजम यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई हो सकती है।

इस बीच, सपा ने सोमवार सुबह बैठक बुलाई है। इसमें महिला सांसद रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के लिए सपा आजम खां से माफी मांगकर मामले को खत्म करने का दबाव डाल सकती है। भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा था कि आजम को लोकसभा से पांच साल के लिए निलंबित किया जाना चाहिए। सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा।

लोकसभा में तमाम दलों के नेताओं के रुख को देख कर अखिलेश यह समझ गए है कि इस बार मामला गंभीर है और आजम खां को माफी मांगनी ही होगी नहीं तो उनकी सदस्यता भी जा सकती है. वर्तमान हालात में अखिलेश आजम खां को गंवाने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें :  प्याज वाली शादी कभी देखी है आपने ?