पुरुषों के क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं क्लेयर

ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक शनिवार को पुरुष वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनीं । क्लेयर ने नामीबिया और ओमान के बीच खेली गई आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन दो के फाइनल में अंपायरिंग कर यह उपलब्धि हासिल की।

आपको बता दे कि 31 साल की क्लेयर 15 महिला वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुकी है। उन्होंने नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच से अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर का आगाज किया था।

आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के चार मैचों में अंपायरिंग करने वाली क्लेयर भारत और इंग्लैंड के बीच 2018 में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अंपायर थीं।

 

 

वह 2017 से ऑस्ट्रेलिया के लिस्ट-ए मैचों में अंपायरिंग कर रही हैं, पिछले साल दिसंबर में उन्होंने महिला बिग बैश लीग में भी यह भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें :  भारतीय महिला फुटबाल टीम ने मलेशिया को दी मात