टीम इंडिया की जीत से गदगद पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी की जमकर की तारीफ

न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में 70 रन से हराने के बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया की जीत और शानदार प्रदर्शन से गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस अहम मुकाबले में 7 विकेट लेकर इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद शमी को टैग करते हुए ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा, “आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस खेल में और विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे। अच्छा खेले शमी! ”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए लिखा, ” टीम इंडिया को बधाई! भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएँ! ”

विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाकर रचा इतिहास,सचिन तेंदुलकर ने जमकर की तारीफ

भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे कैरियर के 50 वां शतक ठोककर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन और अपना रिकॉर्ड तोड़ने से खुश सचिन तेंदुलकर ने जमकर विराट कोहली की तारीफ की है।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने विराट द्वारा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने पर उन्हें जमकर बधाई देते हुए ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मज़ाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका। लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा और इस सबसे बड़े मंच पर – विश्व कप सेमीफाइनल में – और अपने घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है। ”

इसे भी पढ़ें :  ये धोनी है - हार के बावजूद रिकॉर्ड ही बनाता है....

टीम इंडिया ने शानदार बैटिंग करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 397 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं ।विराट कोहली ने 113 गेंद पर 117 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर आज के मैच में कोहली के बाद शतक ठोंकने वाले बल्लेबाज बने हैं। अय्यर ने 70 गेंदों पर 105 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन, शुभमन गिल ने 66 गेंद पर 80 रन और केएल राहुल ने 20 गेंद पर 39 रन बनाए।

गेंदबाजी के दौरान शानदार बोलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 48.5 ओवर में  327 के टोटल पर ऑल आउट कर दिया।