लॉकडाउन और पीएम मोदी के मन की बात-ऐसे भेजें प्रधानमंत्री को अपने सुझाव

कोरोना संक्रमण और देश में लागू किए गए लॉकडाउन 4.0 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी ने लोगों से यह सुझाव अपने मन की बात को लेकर मांगे हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन 4.0 के आखिरी दिन यानि 31 मई को रेडियो के माध्यम से मन की बात करेंगे।  लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री तीसरी बार देश के जनता के साथ मन की बात करेंगे।

मन की बात में क्या करें बात- पीएम मोदी ने मांगे सुझाव

31 मई के मन की बात में प्रधानमंत्री लोगों से क्या बात करें, इसे लेकर उन्होंने देश की जनता से सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हए लिखा,

” इस महीने की 31 तारीख को मन की बात होगी। जिसके लिए मैं आपके विचारों और सूचनाओं को इंतजार कर रहा हूं।”

ऐसे दे सकते हैं आप भी पीएम मोदी को सुझाव

प्रधानमंत्री को मन की बात के लिए यह सुझाव कैसे देना है, इसकी जानकारी भी प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में दी है। उन्होंने लिखा,

” आप अपने विचार 1800117800 पर डायल करके रिकॉर्ड करवा सकते हैं। इसके अलावा आप Namo App या MyGov पर भी अपने सुझाव लिख कर दे सकते हैं। “

लॉकडाउन और मोदी के मन की बात

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अप्रैल के अपने मन की बात में देशवासियों को ‘ 2 गज दूरी , बहुत है जरूरी” का मंत्र दिया था।

देर किस बात की, अगर आपके मन में भी कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन, मजदूरों के ग्राम वापसी, मेट्रो-बस – ट्रेन के परिचालन , अर्थव्यवस्था या नौकरी को लेकर कोई सुझाव है तो तुरंत दीजिए।

इसे भी पढ़ें :  28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भूमि अभिलेखों के लिए राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली को अपनाया