INDvNZ – सुपर ओवर में सुपर छक्के से हुआ फैसला

शमी ने 20वें ओवर में पहले केन विलियमसन और आखिरी गेंद पर रोस टेलर को बोल्ड करके मेजबान टीम से जीतने का मौका छीन लिया । उसके बाद सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों पर लगा दिया दो छक्का।

रोमांचक और कड़े मुकाबले में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के आखिरी दो गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को हरा कर T-20 के 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से कब्जा कर लिया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा यह T-20 मुकाबला टाई हो गया था । नियमों के मुताबिक मैच का नतीजा हासिल करने के लिए सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 17 रन ठोंक डाले। भारत की तरफ से 18 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर आए।

सुपर ओवर में 18 रन बनाने उतरी टीम इंडिया पहले 4 गेंदों में केवल 8 रन ही बना पाई और मैच भारत के हाथ से फिसलता नजर आने लगा। लेकिन आखिरी के दो गेंदों ने मैच का पासा ही पलट दिया। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी के आखिरी दोनों गेंदों को भारत के हिटमैन रोहित शर्मा ने बिना किसी ठप्पे के बाउंडरी के बाहर पहुंचा दिया और इन्ही दो शानदार छक्कों की बदौलत मैच के साथ-साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।

भारत ने 20 ओवर में बनाये 179 रन – शमी के 20वें ओवर ने ढाया कहर 

इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन बनाकर न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 180 रन का लक्ष्य दिया था। शानदार बल्लेबाजी के बल पर न्यूज़ीलैंड आसानी से इस मैच को जीतता हुआ नजर आ रहा था लेकिन शमी के 20वें ओवर ने न्यूजीलैंड के जीत के सपने को तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें :  सरदार पटेल,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और एक उद्योगपत्ति

शमी ने 20वें ओवर में पहले केन विलियमसन और आखिरी गेंद पर रोस टेलर को बोल्ड करके मेजबान टीम से जीतने का मौका छीन लिया । उसके बाद सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने भारत को जीत दिला दी। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया ।