विश्व स्वास्थ्य दिवस-फिर मुस्कुराएगा इंडिया…फिर जीत जाएगा इंडिया

By नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री - भारत सरकार

मंगलवार को दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना संकट के इस दौर में लगभग पूरी दुनिया ही इस खतरनाक बीमारी से जुझ रही है। ऐसे दौर में जरूरत है हिम्मत की , सकारात्मक सोच की ताकि बुलंद इरादों के साथ कोरोना से लड़ा जा सके और मिल कर कोरोना को हराया जा सके।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया – फिर मुस्कुराएगा इंडिया…फिर जीत जाएगा इंडिया। इस मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर से 130 करोड़ भारतीयों को कोरोना की बीमारी से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ डॉक्टरों, नर्सों , चिकित्साकर्मियों और इससे जुड़े तमाम लोगों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प की याद भी दिलाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,

“फिर मुस्कुराएगा इंडिया…फिर जीत जाएगा इंडिया…India will fight. India will win!Good initiative by our film fraternity.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट के साथ मुस्कुराएगा इंडिया का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम न केवल एक दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें बल्कि कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्साकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प को भी दोहराए।

प्रधानमंत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखने के लिए क्लिक कीजिए..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों से साल भर अपने व्यक्तिगत फिटनेस पर भी ध्यान देने को कहा ताकि हमारा स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक रहे।

इसे भी पढ़ें :  2000 रुपये के नोटों की छपाई को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान