गोल्ड मेडल जीतने वाली वाली अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट बनी मां, बेटे को दिया जन्म

भारत की अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट मां बन गई है। उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। बबीता ने खुद अपने पति विवेक सुहाग और बेटे की तस्वीर शेयर कर , इसकी जानकारी अपने प्रशंसकों को दी है।

हाल ही में बबीता ने अपने पति के साथ एक प्यारी से तस्वीर भी शेयर की थी,  जिसमें वे लाइट पिंक ड्रेस में बेबी बंप और अपने पति के साथ नजर आ रही हैं।

अपने घर बेटे के आगमन की खुशी और तस्वीरों को शेयर करते हुए बबीता फोगाट ने लिखा ,

′′ मिलिए हमारे छोटे बेटे से.” 🧿

′′ सपनों में विश्वास करो; वे सच होते हैं । हमारा नीले रंग के कपड़े पहने आया!”

आपको बता दें कि बबीता देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में जहां स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए हैं वहीं विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी अपने नाम कर चुकी हैं। भारत सरकार की तरफ से उन्हें देश के प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। बबीता फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी पिता महाबीर फोगाट की बेटी और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान गीता फोगाट की बहन हैं। इन दोनों बहनों के ऊपर ही आमिर खान ने दंगल फिल्म बनाई थी।

8 फेरों के साथ पहलवान बबीता फोगाट ने रचाई थी शादी

मशहूर भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने दिसंबर 2019 में 7 की बजाय 8 फेरों के साथ भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी रचाई थी । दोनों ने 7 फेरों की बजाय 8 फेरे लेकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया था। दोनों ने ही एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का भी आह्वान किया था।

इसे भी पढ़ें :  राम मंदिर के उद्घाटन की आ गई तारीख- पीएम मोदी 22 जनवरी,2024 को करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा