लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल रूसी संघ की यात्रा पर

लोक सभा अध्यक्ष, श्रीमती सुमित्रा महाजन 10 से 14 जुलाई, 2017 तक रूसी संघ की यात्रा पर गए भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रही हैं । इस शिष्टमंडल में संसद सदस्य, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, श्री मोहम्मद सलीम, श्रीमती हेमा मालिनी, श्री नलिन कुमार कटील और श्री सी.पी. नारायणन शामिल हैं । अपर सचिव, श्री अतुल कौशिक इस शिष्टमंडल के सचिव हैं ।

रूसी संघ की यात्रा के दौरान शिष्टमंडल स्टेट डय़ूमा के चेयरमैन, महामहिम श्री वी.वी. वोलोदिन और फेडरेशन काउंसिल की चेयरपर्सन, महामहिम सुश्री वी.आई. मेत्वियंको से मुलाकात करेंगे । लोक सभा अध्यक्ष 12 जुलाई, 2017 को स्टेट डय़ूमा को संबोधित करेंगी जो एक विशेष सम्मान है । भारतीय संसदीय शिष्टमंडल 11 जुलाई, 2017 को भारत-रूस संसदीय आयोग में रूसी संघ के समकक्षों के साथ विस्तृत चर्चा करेगा । शिष्टमंडल सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा भी करेगा ।

शिष्टमंडल सोमवार, 10 जुलाई, 2017 को नई दिल्ली से रूसी संघ के लिए रवाना हुआ ।

इसे भी पढ़ें :  जापानी पीएम के बाद अब फ्रांसीसी राष्ट्रपति की बारी – जानिए कहां घुमाने की है पीएम मोदी की तैयारी