छठ महापर्व – पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे ने दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं

आज बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लेकर देश भर में या यूं कहें कि अमेरिका, जर्मनी , ऑस्ट्रेलिया से लेकर कनाडा तक दुनिया भर में छठ का त्योहार जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने देशवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा की अनंत शुभकामनाएं देते हुए ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, “महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय छठी मइया! ”

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व को लेकर क्या कहा था, आपने सुना था क्या ? सुनिए छठ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बोल-

अमित शाह ने छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, “आज देश के विभिन्न भागों में असंख्य लोग बड़े हर्ष और श्रद्धा से ‘छठ पूजा’ का पावन पर्व मना रहे हैं। छठी मैया से यह कामना करता हूँ कि सूर्य आराधना का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आये। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए ‘X’ पर पोस्ट कर कहा,” भगवान सूर्य की उपासना व लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ की समस्त श्रद्धालुओं और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूँ कि इस पावन पर्व पर सभी को नवीन ऊर्जा, उत्कर्ष, सुख, समृद्धि व आरोग्य प्रदान करें। जय छठी मैया! ”

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, “आस्था, पवित्रता, भक्ति व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएँ।अस्ताचल और उदीयमान सूरज को एक समान आदर और सम्मान देती हमारी महान सभ्यता, ये दर्शाती है कि प्रकृति का हमारे भारतीय जीवन में कितना गहरा महत्व है।यह पावन पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, उल्लास और अपार खुशियां लेकर आएँ। ”

इसे भी पढ़ें :  Covid 19- 10 MSME Refinancing Ways to 5 Trillion Economy