राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 17 जुलाई को मतदान और 20 जुलाई को नतीजा

दिल्ली

राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है । दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा और 20 जुलाई को मतगणना होगी। चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 28 जून तय की गई है ।

जैदी ने बताया कि इस बार वोटिंग में चुनाव आयोग विशेष पेन का इस्तेमाल करेगा और इसी पेन से वोट को चिन्हित भी किया जायेगा ।

इस बार कुल 776 सांसद और 4120 विधायक राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालेंगे। चुनाव आयोग 14 जून को नोटिफिकेशन जारी करेगा । 28 जून को नॉमिनेशन का अंतिम दिन है । दरअसल,  वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा ।

आपको बता दे कि राष्ट्रपति चुनाव में राजनीतिक दल मतदान के लिए व्हिप जारी नहीं कर सकते , मतलब सांसदों-विधायकों को मन से वोट देने की छूट रहेगी और ऐसे में बड़े पैमाने पर क्रास वोटिंग की आशंका जताई जा रही है ।

राष्ट्रपति चुनाव के निर्धारित कैलेंडर के मुताबिक देश के प्रथम नागरिक का चुनाव 25 जुलाई 2017 तक कर लिया जाना है ।
इसे भी पढ़ें :  देश में पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में होगा वीवीपीएट मशीन का उपयोग