योगी आए अखिलेश के संग – ये कैसा चमत्कार ?

समाजवादी नेताओं का किसी जमाने में सबसे प्रिय नारा हुआ करता था – चर्चा, पर्चा और खर्चा। इसी नारे को एक बार फिर से मानते हुए समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी की रैली में जाने से पहले योगी के साथ अपनी फोटो ट्वीट कर प्रदेश की राजनीति में तहलका मचा दिया। हालांकि बाद में कुछ और ही कहानी सामने आई लेकिन इस तस्वीर के बहाने ही सही अखिलेश और उनकी रैली एक बार फिर से चर्चा में आ गई ।

तस्वीर में एयरपोर्ट का नजारा था, आगे-आगे अखिलेश चल रहे थे और पीछे योगी। ट्वीट में अखिलेश ने योगी का जिक्र किया , गोरखपुर का जिक्र किया । ऐसे में चर्चा तो होना ही था। भगवाधारी वेष में सीएम योगी की तरह दिखने वाले शख्स को सपा मुखिया के साथ देखकर लोगों के बीच जिज्ञासा जाग गई जिसे कुछ ही देर बाद अखिलेश ने शांत करते हुए जनता से कहा कि अब तो इनका भी समर्थन मिल गया कुछ चाहिए आपको। अखिलेश ने कहा कि यह जा रहे थे गोरखपुर लेकिन हम इन्हें बाराबंकी ले आए। गौरतलब है कि अखिलेश यादव बाराबंकी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अखिलेश ने कहा, बाराबंकी समाजवादियों का गढ़ रहा है। आपको चौकीदार भी हटाना है और ठोकीदार को भी हटाना है। अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन किया है तो जीत भी पक्की है।

बाद में जब असलियत सामने आई तो पता लगा कि अखिलेश यादव ने तो खेल कर दिया। सही वाला नहीं मजाक वाला खेल

इसे भी पढ़ें :  वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हूं – प्रियंका गांधी