फ्रांस में 25वें राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए जारी है मतदान

फ्रांस में 25वें राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण के लिए मतदान जारी है ।

वैसे तो यहां राष्‍ट्रपति पद के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन कड़ा मुकाबला केवल पांच के बीच ही माना जा रहा है । ये उम्मीदवार है –  नेशनल फ्रंट की मैरीन ल पेन, एन मार्श के इमैनुएल मैक्रों, दि रिपब्लिकन्स के फ्रांस्वा फ्रियो, ला फ्रांस इनसोमाइजज के जां लुक मेलाशों और सोशलिस्ट पार्टी के बेनवा एमो ।

मतदान से ठीक दो दिन पहले पेरिस में आतंकी हमला हुआ था जिससे सुरक्षा व्यवस्‍था चिंता का विषय बन गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों की पुख्ता सुरक्षा के लिए 50 हजार पुलिसकर्मियों और 5 हजार सैनिकों को सुरक्षा में लगाया है।

अभी फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंक्वाइस ओलांद हैं जिनका कार्यकाल 14 मई 2017 तक है।
फ्रांस में जनता पहले अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करती है। ये प्रतिनिधि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों का चुनाव करते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों के लिए जनता मतदान करती है।

पहले चरण में यदि किसी प्रत्याशी को 50 फीसदी से ज्यादा मत नहीं मिले तो दूसरे चरण का मतदान होगा।

पहले चरण में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवारों का मुकाबला दूसरे चरण में कराया जाता है। इस चरण में जिस उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिला वही फिर राष्ट्रपति बनता है।

आखिरी चरण का मतदान यहां 7 मई को होगा जिसके लिए दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें :  अमेरिकी राष्ट्रपति से दो टूक बोले मोदी – आपके मध्यस्थता की जरूरत नहीं है