कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य से 7 फीसदी कम रहा , मार्च में कड़ी मेहनत की जरूरत

कोयला इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी में 495.09 मिलियन टन (मीट्रिक टन) उत्पादन किया, लेकिन इसके बावजूद वह लक्ष्य से लगभग सात फीसदी कम उत्पादन ही कर पाया। सीआईएल ने ग्यारह महीने में 531.32 मीट्रिक टन के उत्पादन के लक्ष्य के साथ, 2016-17 के इसी अवधि में 488.06 मीट्रिक टन उत्पादन में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि इसके अंतिम आंकड़ों में दिखाया गया है।

हालांकि, सरकारी खनिज कंपनी ने अप्रैल-फरवरी में 2017-18 के दौरान 525.09 लाख टन की मात्रा में 7% की वृद्धि हासिल की, जबकि इस अवधि में 541.60 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया था।

फरवरी (2018) के लिए सीआईएल का उत्पादन 54.46 लाख टन था, जो कि महीने के लिए निर्धारित लक्ष्य 61.43 लाख टन से 11 फीसदी कम रह गया था।

पिछले महीने में यह 49.97 मिलियन टन था, जो महीने का लक्ष्य 52.14 मीट्रिक टन से चार प्रतिशत तक कम रहा ।

कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह ने कहा था कि कंपनी 2017-18 के वित्तीय वर्ष के लिए 600 मिलियन टन के उत्पादन लक्ष्य और 2019-20 के लिए एक अरब टन उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए “कड़ी मेहनत” कर रहे हैं। खान में भी 2017-18 में 600 मीट्रिक टन का एक हिस्सा लेने का लक्ष्य था।

2018-19 के लिए वार्षिक योजना प्रस्ताव के मुताबिक, 2017-18 के लक्ष्य के मुकाबले खान के उत्पादन लक्ष्य को 630 मीट्रिक टन रखा गया है, जो पांच प्रतिशत वृद्धि है। सीआईएल ने 2019-20 में 908.10 मिलियन टन का उत्पादन अनुमानित किया, जिसमें 2014-15 के संबंध में 12.98 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें :  देश में मंदी के बावजूद सात करोड़ से ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO की संख्या में हुआ भारी इजाफा