World Cup 2019, भारत बनाम इंग्लैड का मुकाबला-पाकिस्तानी भी करेंगे इंडिया की जीत की दुआ

रविवार को होने वाला भारत-इंग्लैंड मैच बहुत ही अनोखा होने वाला है। यह 100 वर्षों में एक बार घटित होने वाली घटना है। 1947 के बाद से पहली बार 1.2 अरब भारतीय, 20 करोड़ पाकिस्तानी और 15 करोड़ बांग्लादेशी भारत की जीत के लिए प्रार्थना करेंगे। 

एजबेस्टन में आज World Cup 2019 में अब तक अजेय रही टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच मुकाबला है। इंडिया सेमीफाइनल से जहां सिर्फ एक कदम दूर है वहीं इंग्लैंड का गणित गड़बड़ होता दिख रहा है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इस बार फेवरिट मानी जा रही इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पहले 5 में से 4 मैच अपने नाम किए। लेकिन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी बचे दो मैचों में कम से कम एक, या फिर दोनों मुकाबले जीतने होंगे। जाहिर है कि इस मैच में इंग्लैंड की राह कतई आसान नहीं रहने वाली।

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1992 के बाद से एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है। हां ये जरूर है कि 2011 के वर्ल्ड कप में इन दो टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला टाई रहा था। अब तक 6 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है और विराट कोहली की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर है।  इसलिए बर्मिंगम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। यहां इन दो टीमों के बीच हुए चार वनडे मैचों में से 3 मैच भारत ने और 1 मैच इंग्लैंड ने जीता है। इंग्लैंड को एकमात्र जीत 2007 में मिली थी जबकि भारत ने 1999, 2013 और 2014 में जीत का परचम लहराया था। 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी का खिताब एजबेस्टन मैदान में ही जीता था। इस खिताबी जीत की खुशनुमा यादें भारतीय टीम के मन में अब भी ताजा होंगी। हालांकि यह भी दिलचस्प है कि इंग्लैंड एजबेस्टन में अंतिम बार वनडे मैच में भारत के हाथों ही 2014 में हारा था। इसके बाद इंग्लैंड ने 2015 में न्यूजीलैंड, 2016 में श्रीलंका और 2017 में ऑस्ट्रेलिया को यहां धूल चटाई। हालांकि बर्मिंगम के एजबेस्टन में भारतीय दर्शकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी दबाव में घिरी टीम को और परेशान करेगी। इंग्लैंड को बीते मैचों में ओपनर जेसन रॉय की कमी जरूर खली थी जो चोट के कारण बाहर हो गए थे लेकिन रॉय भारत के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारत को और ज्यादा चौकन्ना रहना होगा क्योंकि बेयरस्टो और रॉय एक जोड़ी के रूप में खूंखार हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें :  धोनी के जन्मदिन से एक दिन पहले ICC ने माही को दिया ये शानदार तोहफा

भारतीय गेंदबाजों का जलवा लेकिन सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी

भारतीय टीम के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उसका कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष 5 में शामिल नहीं है लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम जीत रही है । ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है।  वैसे इस बार भारत के बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाज तारीफें बटोर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में हैं तो वहीं बीच के ओवरों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से पार पाना इंग्लैंड के लिए चुनौती रहेगा।

पाकिस्तानी भी करेंगे टीम इंडिया की जीत की दुआ

भारत-इंग्लैंड मैच का नतीजा बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका टीम के लिए खासा मायने रखेगा। इंग्लैंड की हार से ये तीनों टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेंगी। सोशल मीडिया पर इस समीकरण पर एक मैसेज बहुत वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि संडे को होने वाला भारत-इंग्लैंड मैच बहुत ही अनोखा होने वाला है। यह 100 वर्षों में एक बार घटित होने वाली घटना है। मेसेज में आगे लिखा है कि 1947 के बाद से पहली बार 1.2 अरब भारतीय, 20 करोड़ पाकिस्तानी और 15 करोड़ बांग्लादेशी भारत की जीत के लिए प्रार्थना करेंगे।