कांग्रेस के ये नेता पाकिस्तान क्यों जाते हैं ?-इस बार एक कांग्रेसी नेता ने ही पूछा ये सवाल

देश के अंदर कांग्रेस एक लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है। 2014 लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही कांग्रेस के तमाम छोटे-बड़े कार्यकर्ता , दिग्गज नेता कांग्रेस को फिर से मजबूत करना का सपना देख रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता जमीन पर उतर कर संपर्क भी करते हैं और संघर्ष भी। लेकिन अचानक कांग्रेस का कोई नेता बाहर निकलता है और ऐसा बयान दे देता है जिससे सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है और चुनावी हवा कांग्रेस के खिलाफ चली जाती है।

कांग्रेसी नेताओं का पाकिस्तानी प्रेम

कांग्रेस के कई नेताओं का पाकिस्तानी प्रेम भी गज़ब का है। ये पाकिस्तान की धरती पर जाते हैं और वहां जाकर कुछ ऐसा बोल देते हैं जिसकी सफाई कांग्रेस के नेताओं को यहां भारत में देनी पड़ती है। भाजपा तो लगातार कांग्रेसी नेताओं के पाकिस्तान प्रेम और उनके बयानों को चुनावी मुद्दा बना कर लाभ भी उठा लेती है। लेकिन अब कांग्रेस के ही एक नेता ने पाकिस्तान प्रेमी कांग्रेसियों पर सवाल उठा दिया है।

 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूछा ये तीखा सवाल , लेकिन किससे ? 

कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी के उन नेताओं पर तीखा हमला बोल दिया है जो लगातार पाकिस्तान की यात्रा पर जाते रहते हैं। आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर सवाल खड़ा किया कि , ” मणिशंकर हों या “ सिद्धू” और अब शत्रुघ्न सिन्हा,बार बार पाकिस्तान क्यूँ जाते हैं,आख़िर  इनका “पाकिस्तान” से रिश्ता क्या है………………..? @INCIndia @PMOIndia ”

ये सवाल पूछते हुए आचार्य प्रमोद ने अपने ट्वीट में कांग्रेस के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। इससे कुछ घंटे पहले आचार्य प्रमोद ने एक और ट्वीट किया। इन दोनों ट्वीट को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें :  रामायण ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, मोदी के मंत्री ने किसको कहा - धन्यवाद

 

मणिशंकर अय्यर और नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों को लेकर कांग्रेस को कई बार चुनावी नुकसान उठाना पड़ा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा को उस समय भी आचार्य प्रमोद के तीखे हमलों का सामना करना पड़ा था जब वो लखनऊ में कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद के खिलाफ ही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अपनी पत्नी का चुनाव प्रचार कर रहे थे।

निश्चित तौर पर आचार्य प्रमोद ने जो सवाल उठाया है , उसका जवाब कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता भी सुनना चाहते हैं , लेकिन इसका जवाब देगा कौन ?