PTI में वैकेंसी – डिप्टी एडिटर, करेस्पांडेंट , कैमरापर्सन , वीडियो एडिटर सहित कई तकनीकी स्टॉफ की जगह है खाली

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया में छोटे-बड़े पत्रकारों के लिए कई पद खाली है. तकनीकी दक्षता वाले कई पदों पर भी पीटीआई को है लोगों की जरूरत.

समाचार एजेंसी पीटीआई को कई पदों के लिए स्टॉफ की जरूरत है. पीटीआई में कैमरा पर्सन से लेकर वीडियो एडिटर तक और करेस्पांडेंट से लेकर डिप्टी एडिटर तक कई पद खाली है. इस समाचार एजेंसी को अपनी वीडियो सेवा के लिए डिप्टी एडिटर , करेस्पांडेंट,चीफ कैमरा पर्सन , कैमरा पर्सन , चीफ वीडियो एडिटर , वीडियो एडिटर , प्रोड्यूसर , प्रोड्यूसर (अर्काइव्स) और चीफ आर्काइविस्ट की जरूरत है.

डिप्टी एडिटर के पद के लिए 5 से 10 साल का अनुभव होना चाहिए . वहीं करेस्पांडेंट के लिए 2- 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए . चीफ कैमरा पर्सन के लिए कम से कम 15 वर्षों का अनुभव होना चाहिए जबकि कैमरा पर्सन पद के लिए 2 से 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. चीफ वीडियो एडिटर के पद के लिए कम से कम 15 वर्षों का अनुभव होना चाहिए . वीडियो एडिटर के लिए कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

 

प्रोड्यूसर , प्रोड्यूसर (अर्काइव्स) के लिए 2 से 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और चीफ आर्काइविस्ट के पद के लिए कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना ही चाहिए .

नौकरी के इच्छुक पत्रकार अपना सीवी JOBS@PTI.IN पर मेल करें. लेकिन पीटीआई को अपना सीवी मेल करने से पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सारे पदों की डिटेल जरूर पढ़ लें.

http://www.ptinews.com/aboutpti/jobs.aspx#

इसे भी पढ़ें :  Zee News के मुख्य संपादक सुधीर चौधरी ने फिर से किया वही काम - इस बार क्या होगा अंजाम ?