यूपी सिविल जज की परीक्षा में गोंडा की आकांक्षा तिवारी ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2018 (पीसीएस जे) की परीक्षा में 610 उम्मीदवारों का चयन किया गया है । टॉप 20 में चयनित उम्मीदवारों में से तीन गोंडा जिले के ही है । गोंडा की आकांक्षा तिवारी पीसीएस जे टॉपर हुई वहीं गंधर्व पटेल को पांचवीं और सौरभ शुक्ला को मिली 16वीं रैंक ।

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2018 (पीसीएस जे) की परीक्षा में गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने टॉप करते हुए प्रदेश मे पहला स्थान हासिल किया है . इसके अलावा गोंडा के ही गंधर्व पटेल को 5वीं व सौरभ शुक्ला को 16वीं रैंक मिली है . शनिवार रात घोषित किए गए परीक्षा परिणामों के मुताबिक टॉप 20 में जिले के तीन मेधावियों ने कामयाबी का झंडा गाड़ कर जिले का नाम रोशन किया है .

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2018 (पीसीएस जे) की इस भर्ती के जरिए सिविल जज जूनियर डिवीजन के 610 पदों पर चयन किया गया है . आकांक्षा तिवारी ने पीसीएस जे 2018 के अंतिम परिणाम में पहला स्‍थान हासिल कर अपने माता पिता के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन कर दिया है . गोंडा के ग्राम देवरदा में रहने वाले सत्यदेव तिवारी किसान हैं . उनके बड़े बेटे शिवपूजन रियल स्टेट का काम करते हैं, जबकि छोटा बेटा गांव का प्रधान है . शिवपूजन ने बेटियों को पढ़ाने के लिए दिल्ली में ही घर की व्यवस्था की . बड़ी बेटी आंचल को एमएसीए करने के बाद यूएस की एक कंपनी में नौकरी लग गई .

देश में ही करना चाहती थी काम आकांक्षा तिवारी

आकांक्षा का जन्म 27 जुलाई 1990 को दिल्ली में हुआ था . 12 वीं तक की पढ़ाई डीएवी दिल्ली से करने के बाद उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी किया . इसके बाद चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से 2017 में एलएलबी पास किया.

आकांक्षा के पिता ने बताया कि बेटी एलएलबी में भी गोल्ड मेडलिस्ट रही है  लेकिन उसे विदेश जाना पसंद नहीं था। वह भारत में ही नौकरी करना चाहती थी . इसलिए हैदराबाद की एक कंपनी में लीगल एसोसिएट बनने के बाद वह पीसीएस जे की तैयारी में जुट गई ।

इसे भी पढ़ें :  कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा गिफ्ट - पूछ रहे हैं लोग ऐसे भी कोई गिफ्ट देता है क्या ?

आकांक्षा इस परिवार की पहली अफसर बनी है . अपनी सफलता के सवाल पर आकांक्षा ने बताया कि युवाओं को सही दिशा में मेहनत पर भरोसा करना चाहिए . पढ़ाई के लिए कोई समय तय नहीं है, इसलिए जब भी मौका मिले मन लगाकर पढ़ाई करें . वह अपनी सफलता का सारा श्रेय गुरु के साथ ही माता-पिता व दादा-दादी को देती हैं .

शिक्षक के बेटे ने किया नाम रोशन

गोंडा के ही गंधर्व पटेल ने मात्र 24 साल की उम्र में ही पीसीएस जे 2018 की परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया है . गंधर्व के पिता रामप्रताप वर्मा परिषदीय स्कूल में शिक्षक हैं . उनकी माता गायत्री देवी गृहणी हैं . सात अप्रैल 1995 को जन्मे गंधर्व पटेल की प्रारंभिक शिक्षा शहर के फातिमा स्कूल में हुई है . वर्ष 2010-11 में हाईस्कूल व 2012-13 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की . इसके बाद वह वकालत की पढ़ाई करने लखनऊ विश्वविद्यालय चले गए . वहां पर पांच साल कानून की पढ़ाई करने के बाद 2018 में वह उत्तीर्ण हुए . वर्तमान समय में वह इलाहाबाद में अपने बड़े भाई असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव पटेल के साथ रहकर वहीं तैयारी कर रहे हैं. वह आईएएस बनना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने न्यायिक सेवा को तरजीह दी. शहर के सिविल लाइन निवासी गंधर्व पटेल का कहना है कि दृढ़ इच्छाशक्ति व मजबूत इरादों से हर सफलता हासिल की जा सकती है . वह कहते हैं कि उन्हें पूरा भरोसा था कि वह रैंकिंग में आएंगे. वह अपनी सफलता का श्रेय दादा केसी वर्मा, दादी परमेश्वरी देवी, पिता रामप्रताप वर्मा व माता गायत्री देवी को देते हैं .पिता का कहना है कि आज बेटे ने वह कर दिखाया जिसका वह सपना देखते थे.

इसे भी पढ़ें :  वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेगा 33 करोड़ 25 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम,फाइनल हारने वाली टीम भी बन जाएगी करोड़पति

गोंडा का तीसरा लाल – अशोक शुक्ला

मसकनवा बाजार के रहने वाले अशोक शुक्ला के बेटे सौरभ शुक्ला को सिविल जज की परीक्षा में 16वां स्थान मिला है. इन मेधावियों की प्रतिभा ने जिले का मान तो बढ़ाया ही है साथ ही उन प्रतिभागियों को सपने को भी पंख लगा दिए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी कर रहे हैं.

( गोंडा और लखनऊ से पॉजिटिव खबर संवाददाता की रिपोर्ट )