Good Governance Index में तमिलनाडु , हिमाचल और पुडुचेरी ने किया टॉप

सुशासन यानि अच्छा शासन देने के मामले में दक्षिण भारत के राज्यों ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. तमाम क्षेत्रों में अच्छा शासन देने वाले टॉप टेन राज्यों में से 4 दक्षिण भारत से है . वहीं केन्द्र शासित प्रदेशों की बात करें तो पुडुचेरी ने पहला स्थान हासिल किया है. जबकि पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश को शीर्ष स्थान हासिल हुआ है.

सुशासन यानि अपने राज्य की जनता को अच्छा शासन देने के विभिन्न मापदंडों पर केन्द्र सरकार ने देश के तमाम राज्यों को तीन श्रेणियों – राज्य , केन्द्रशासित प्रदेश और पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यों में बांटकर उनके कार्यों का मूल्यांकन किया है. इसके आधार पर तमाम राज्यों की रैकिंग तय की गई है . जिसमें एक बार फिर से बाजी दक्षिण भारत के राज्यों के हाथ ही आई है.

सुशासन की रैकिंग – टॉप पर है तमिलनाडु

ggi index jitendra singh

 

सुशासन की रैकिंग के मामले में राज्यों की श्रेणी में देश के बाकी राज्यों को पछाड़कर तमिलनाडु ने पहला स्थान हासिल किया है.

File Photo

इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है महाराष्ट्र ने जबकि तीसरे स्थान पर कर्नाटक और चौथे स्थान पर छत्तीसगढ़ का नाम आया है. केन्द्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी सुशासन सूचकांक – जीजीआई में आंध्र प्रदेश को पांचवा , गुजरात को छठा, हरियाणा को 7 वां , केरल को 8 वां , मध्य प्रदेश को 9 वां और पश्चिम बंगाल को 10वां स्थान मिला है.

उत्तर भारत के राज्यों की खराब है रैकिंग- ये राज्य है 10वें पायदान से भी नीचे

File Photo

केन्द्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी सुशासन सूचकांक – जीजीआई ने तेलंगाना को 11 वें और राजस्थान को 12 वें पायदान पर रखा है. अन्य राज्यों की बात करें तो 13 वें पायदान पर पंजाब , 14 वें पर ओडिशा 15 वें पर बिहार और 16 वें पर गोवा को रखा गया है. इस लिस्ट में सबसे नीचे 17 वें पायदान पर देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है जबकि आखिरी पायदान पर यानि 18 वें स्थान पर जो राज्य है , वहां हाल ही में मुख्यमंत्री बदल गया है . सही समझा आपने झारखंड.

इसे भी पढ़ें :  बढ़ती वारदातों से परेशान शालीमार गार्डन निवासियों की गुहार सुनिए जनाब

पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यों में हिमाचल ने किया टॉप तो अरुणाचल रहा सबसे निचले पायदान पर

File Photo

पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में , हिमाचल प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है यानि टॉप पर रहा है. इस क्षेणी में दूसरे स्थान पर उत्तराखंड , तीसरे स्थान पर त्रिपुरा , चौथे स्थान पर मिजोरम , पांचवें स्थान पर  सिक्किम , छठे स्थान पर असम , 7 वें स्थान पर जम्मू एवं कश्मीर ,8 वें स्थान पर मणिपुर , 9वें स्थान पर  मेघालय , 10 वें स्थान पर नगालैंड और 11 वें स्थान पर सबसे नीचे अरुणाचल प्रदेश रहा है .

केन्द्र शासित प्रदेशों में टॉप पर रहा पुडुचेरी , दिल्ली को मिला तीसरा स्थान

File Photo

केन्द्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी सुशासन सूचकांक – जीजीआई में केन्द्र शासित प्रदेशों की लिस्ट में सुशासन के मामले में दिल्ली को तीसरे स्थान पर रखा गया है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर पुडुचेरी है. दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ , तीसरे स्थान पर दिल्ली , चौथे स्थान पर दमन एवं दीव , 5 वें स्थान पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह , छठे स्थान पर  दादर एवं नगर हवेली और सबसे निचले पायदान 7 वें स्थान पर लक्षद्वीप है.

केन्द्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी सुशासन सूचकांक – जीजीआई को आप नीचे के लिंक पर क्लिक कर पूरा देख सकते हैं –

Please click here for presentation on GOOD GOVERNANCE INDEX.

POSITIVE KHABAR  की तरफ से हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि निचले पायदान पर रहने वाले राज्यों के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों के विकास के लिए काम करें ताकि अगली बार उनकी रैकिंग में सुधार हो सके.

इसे भी पढ़ें :  सुपरहिट वीडियो – फिर छलका शिवपाल सिंह यादव का दर्द