IIFA Awards -सलमान खान,भोपाल-इंदौर और मुख्यमंत्री कमलनाथ

फिल्मी दुनिया के चहेते सितारे सुपर स्टार सलमान खान सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। सलमान खान के साथ ही फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी भोपाल में मंच पर नजर आईं और इन दोनों के साथ खड़े नजर आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ । कई दशकों तक राष्ट्रीय राजनीति में व्यस्त रहने वाले कमलनाथ अपने खास अंदाज के लिए राजधानी दिल्ली में जाने जाते हैं। सोमवार को फिल्मी सितारों के साथ मंच पर मौजूद कमलनाथ भी थोड़े से फिल्मी होते ही नजर आए। वैसे भी सलमान खान ने जमकर कमलनाथ की तारीफ करते हुए उन्हें यंगर मुख्यमंत्री भी बता दिया।

पहले आपको बता देते हैं कि कार्यक्रम क्या था और सितारों से सजी इस मंच पर हुआ क्या ? दरअसल बॉलीवुड के ये सितारें मध्य प्रदेश में आईफा अवार्ड्स – 2020 की तारीखों का ऐलान करने के लिए भोपाल में जुटे थे।

मध्य प्रदेश में आईफा अवार्ड्स 2020

मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों से आईफा अवार्ड्स 2020 की मेजबानी करने का मौका इस बार मध्य प्रदेश को मिला है। प्रदेश के दो शहरों भोपाल और इंदौर में आईफा नाइट्स का आयोजन 27 से 29 मार्च 2020 के बीच किया जाएगा । एक आयोजन भोपाल में किया जाएगा और बाकी सभी आयोजन इंदौर में किये जायेंगे। सलमान खान , रितेश देशमुख , कैटरीना कैफ , जैकलीन फर्नांडिस समेत बॉलीवुड के 400 से अधिक सितारें मध्य प्रदेश की धरती पर लोगों का मन मोहते नजर आएंगे।

आईफा अवार्ड्स में 5 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। दुनिया के 90 देशों में इसका प्रसारण किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  रिश्वतखोरों को पकड़वाएं और 50,000 तक का इनाम पाएं

CM कमलनाथ ने सुनाया आईफा अवार्ड्स का किस्सा 

मंच पर अपनी बात रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोगों से किस्सा भी शेयर किया कि किस तरह से उन्हें आईफा अवार्ड्स को मध्य प्रदेश में लाने का विचार आया और कैसे उन्होंने इसे साकार किया। इस कार्यक्रम से मध्य प्रदेश में विकास और निवेश की रफ्तार तेज होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ना तो समुद्र है , ना बर्फ है लेकिन यहां पर खूबसूरत जंगल , खूबसूरत पर्यटन है और सबसे बड़ी बात यहां के सीधे-साधे लोग है।

सलमान खान ने बताया इंदौर के साथ जुड़ा रिश्ता 

सलमान खान ने भी इस मौके पर इंदौर के साथ अपने रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां मेरी 6 पीढ़ियों की यादें हैं। सलमान खान ने अपने बचपन के कई किस्सों को वहां मौजूद लोगों के साथ साझा किया। आपको बता दें कि सलमान का जन्म इंदौर में ही हुआ था।