सांसद पी पी चौधरी से मिला ग्राम पंचायत जवाली का प्रतिनिधिमण्डल

फ्रेट काॅरिडोर व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के साथ ही अन्य जन सुविधाओं के लिए की मांग, सांसद ने दिलाया भरोसा 

ग्राम पंचायत जवाली, रानी के प्रतिनिधि मण्डल ने आज दिल्ली में सांसद पी.पी. चौधरी के कार्यालय में सांसद से मिलकर अपने क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं से अवगत करवाया, जिसमें मुख्य रूप से जवाली रेलवे स्टेशन, फ्रेट काॅरिडोर में लोडिंग-अनलोडिंग पॉइंट बनाने की मांग रखी।

प्रतिनिधिमण्डल ने अपने लिखित ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजसमंद व कांकरोली में मारवाड़ की सबसे बड़ी मार्बल मण्डी है। जवाली रेलवे स्टेशन , राजसमंद के सबसे समीप रेलवे स्टेशन है.

ऐसे में अगर जवाली रेलवे स्टेशन फ्रेट काॅरिडोर पर लोडिंग-अनलोडिंग पॉइंट बन जाता है तो उससे व्यापारियों को माल ढोने एवं उतारने की सुविधा नजदीकी स्थान पर मिलेगी . साथ ही दूरस्थ स्थानों पर माल लाने व ले जाने में होने वाली व आर्थिक परेशानियों से छूटकारा भी मिलेगा।

सांसद चौधरी के समक्ष प्रतिनिधिमण्डल ने इस स्टेशन पर क्षेत्र के निवासियों द्वारा लंबित मांगों में यथा एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव, नाडोल से जैतपुरा पर्यटक रोड़ को 21 फीट चैड़ा करनें व जवाली स्टेशन पर रेलवे के दोनों प्लेटफार्मों पर कोच इण्डीकेटर लगाने सहित अन्य जनसुविधाओं को रखा।

प्रतिनिधि मण्डल के अनुसार ट्रेनों के ठहराव एवं अन्य रेलवे सुविधाओं हेतु पूर्व में इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था और अगर ऐसा हो पाता है तो यहां की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रतिनिधमण्डल में ग्राम पंचायत जवाली के सरपंच मदन जैन, पूर्व सरपंच रूपेश दधिचि, गमनाराम, विरमसिंह राजपुरोहित, उत्तमचन्द जैन, देवेश सोनी, घीसाराम चौधरी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मांगों पर सांसद ने आश्वाशन दिया कि वे इन मांगों को सम्बंधित मंत्रायल में भेज कर इन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि आम जनता को राहत मिल सकें।

इसे भी पढ़ें :  सच सामने आना जरूरी है-दिल्ली हिंसा एक सोची समझी प्रायोजित साजिश है?