ऐतिहासिक – हॉकी टीम की जीत पर बधाई देते हुए बोले पीएम मोदी

टोक्यो ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम की शानदार जीत पर देशभर से बधाईयों का तांता लग गया है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर आम आदमी तक टीम के लड़कों को बधाई दे रहे हैं , तारीफ में कसीदें पढ़ रहे हैं । और तारीफ हो भी क्यों न क्योंकि लड़कों ने 41 साल का सूखा खत्म करते हुए कमाल कर दिया है।

देशवासियों की भावना के साथ सुर मिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हॉकी टीम की शानदार जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि देश को इस टीम पर गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक में 41 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए ट्वीट किया कि आज का दिन हर भारतीय की यादों में रहेगा। बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।

इंडियन हॉकी टीम की शानदार जीत पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ऐतिहासिक! आज का दिन हर भारतीय की यादों में रहेगा। कांस्य पदक भारत लाने पर पुरुष हॉकी टीम को बधाई।‘‘

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा,

” प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत!

टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है।

हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं। 🏑 #Tokyo2020 ”

रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हरा कर जीता ओलंपिक मेडल

आठ बार की ओलंपिक चैंपियन भारतीय टीम एक समय पर जर्मनी से 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर भारत के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए आठ मिनट में एक के बाद एक कुल चार गोल दागकर पदक पर कब्जा जमा लिया।

इसे भी पढ़ें :  उपराष्ट्रपति के आमंत्रण पर नया संसद भवन देखने दिल्ली पहुंचे झुंझुनूं सैनिक स्कूल के छात्र

भारत के लिए सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो जबकि हार्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किया। इससे पहले 41 साल पहले 1980 के मास्को ओलंपिक में भारत ने हॉकी में गोल्ड मेडल जीता था।