जोधपुर को डेली कितनी फ्लाइट की जरूरत है

राजस्थान के पाली से सांसद पी पी चौधरी साहब की माने तो जोधपुर को डेली 10 हवाई सेवा की जरूरत है . नीचे तर्क भी पढ़िए..

राजस्थान के पाली से सांसद पी.पी. चौधरी ने पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख शहर जोधपुर के लिए हवाई सेवाओं में विस्तार करने सम्बन्धी मांग संसद में शून्यकाल के दौरान रखा.

चौधरी ने बताया कि जोधपुर एक बड़ा शहर है, जहाँ 20 लाख से अधिक लोग निवास करते है ओर जोधपुर संभाग से प्रतिवर्ष 3 हजार करोड़ का हैण्डीक्राफ्ट भी एक्सपोर्ट किया जाता है .

चौधरी ने जोधपुर हवाई अड्डे पर नो फ्लाईट डे के बारे में भी सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जोधपुर शहर के लिए पर्यटक एवं इम्पोटर्स पूरे विश्व से यहाँ आते है ओर हवाई सेवा कम होने के कारण यहाँ का पर्यटन एवं व्यवसाय दोनों ही खतरे में है .

चौधरी ने सदन में यह भी कहा कि नोर्मस के अनुसार जोधपुर जैसे शहर के लिए प्रतिदिन कम से कम 10 फ्लाईट होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें :  यूपी हेल्थ केयर सम्मिट 2019 में यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी की उपासना अरोड़ा बनीं पैनलिस्ट