पी.चिदंबरम की जमानत पर संबित पात्रा ने बना डाला नया क्लब – OOBC

देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. लेकिन उनकी जमानत को लेकर भी कांग्रेस और बीजेपी में ट्वीटर वार तेज हो गया है. कांग्रेस ने जहां इसे सत्य की जीत बताया वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने तो जमानत के बाद एक नया कल्ब ही बना डाला – OOBC यानी  – Out On Bail Club

INX मनी लॉन्डिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को जमानत मिल गई है. चिदंबरम पर यह मामला ED से जुड़ा है, जिसमें उन्हें जमानत मिली है. चिदंबरम को सीबीआई से जुड़े केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है. चिदंबरम के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि वह पिछले 107 दिनों से जांच एजेंसी या न्यायिक हिरासत में थे.

दरअसल , दिल्ली हाई कोर्ट ने 15 नवंबर को आईएनएक्स-मीडिया से जुड़े ED  के मामले में पी. चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. उस समय हाई कोर्ट की एकल पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और यह मामला उन्हें जमानत देने के लिए सही नहीं है. हाई कोर्ट के इसी आदेश को पी. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई की और पिछले सप्ताह अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों के साथ चिदंबरम की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया..

इन शर्तों के साथ देश की सुप्रीम अदालत ने चिदंबरम को दी जमानत —

कोर्ट की इजाजत के बिना देश छोड़ कर नहीं जाएंगे. ED जब भी पूछताछ के लिए बुलाएगी उनके सामने पेश होना होगा. केस की जांच में जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करना होगा. चिदंबरम किसी भी हालत में गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगे और न ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ करेंगे. उन पर इस मामले से संबंधित बयानबाजी करने पर भी रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही उन्हे दो-दो लाख का निजी मुचलका और बेल बांड भी निचली अदालत में देना होगा.

इसे भी पढ़ें :  मिथिला के लिए Good News- मिथिला मखाना हुआ जीआई टैग पंजीकृत 

OOBC  – Out On Bail Club ( बेल पर निकले नेताओं का क्लब )

 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने सत्यमेव जयते लिखकर ट्वीट किया ,यानी कांग्रेस के मुताबिक चिदंबरम की जमानत सच्चाई की जीत है. इस पर तुरंत प्रतिक्रिया भी सामने आई. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की. इस जमानत पर चुटकी लेते हुए प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा कि ,

“ आखिरकार पी. चिदंबरम भी कांग्रेस के ( OOBC  – Out On Bail Club ) जमानत पर बाहर लोगों की लंबी लिस्ट वाले क्लब का हिस्सा बन गए हैं. इस क्लब में पहले से ही सोनिया गांधी , राहुल गांधी , रॉबर्ट वाड्रा , मोतीलाल वोरा , भूपेन्द्र हुड्डा , शशि थरूर आदि नेता शामिल है. “

दरअसल , ये सभी वो व्यक्ति है जिन्हे किसी न किसी मामले में किसी न किसी अदालत से जमानत मिली हुई है. जाहिर है कि इस लिस्ट का जिक्र करके संबित गांधी परिवार और कांग्रेस दोनो पर तीखा हमला बोल रहे हैं.