मिथिला के लिए Good News- मिथिला मखाना हुआ जीआई टैग पंजीकृत 

भारत सरकार की तरफ से मिथिला के लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है और इस अच्छी खबर की जानकारी मोदी सरकार के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्वयं ट्वीट करके दी है।

दरअसल, बिहार के मिथिला क्षेत्र के लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि उनकी पहचान मिथिला मखाना को GI Tag – Geographical Indication Tag दिया जाए ताकि उनकी यूनिक पहचान बनी रहे। मिथिला के लोगों की लंबे समय से चली आ रही यह मांग अब पूरी हो गई है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले ,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने Geographical Indication Registry के सर्टिफिकेट को ट्विटर पर शेयर करते हुए और मिथिला के लोगों को यह अच्छी खबर देते हुए लिखा,

” GI Tag से पंजीकृत हुआ मिथिला मखाना,किसानों को मिलेगा लाभ और आसान होगा कमाना। त्योहारी सीजन में मिथिला मखाना को Geographical Indication Tag मिलने से बिहार के बाहर भी लोग श्रद्धा भाव से इस शुभ सामग्री का प्रयोग कर पाएंगे। “

 

 

इसे भी पढ़ें :  दो दिन पहले ही खत्म हो गया संसद का मानसून सत्र- आखिर सदन चलाना किसकी जिम्मेदारी है ?