नमस्ते ट्रम्प-अंकल सैम आ रहे हैं लेकिन आप,ये क्या सोच रहे हैं? 

संतोष द्विवेदी मनुज, ब्रॉडकास्टर

अमरीकी_राष्ट्रपति का दो दिवसीय भारत दौरा शुरू होने से पहले, मुझे लगता है मूल बात हम सबको जाननी समझनी  चाहिए!!

ट्रम्प साहब अपनी पत्नी के साथ भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है, आने से पहले अपने देश में उन्होंने जोर देकर कहा कि वो  “अमेरिका फर्स्ट” के विचार के साथ भारत जा रहे है और उसके हितों की अनदेखी वो नहीं होने देंगे!

हमें इस बात को अंडरलाइन करके नोट कर लेने की आवश्यकता है, आवभगत में लग जाये दिमाग से स्लिप हो जाये कहीं! वो ये कि ट्रम्प हमारे देश आ जरूर रहे है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गहरी दोस्ती की बाते भी खूब कर रहे हैं पर अमरीका फर्स्ट की उनकी बात पर सतर्क निगाह रखने की जरूरत है! क्योकि अंग्रेजी में एक कहावत है –

File Photo

“A little flattery helps is making friends” और फिर US का व्यापारी राष्ट्रपति! इसको उनके दोस्ती वाली बात और हमारे प्रधानमन्त्री जी को बहुत पसंद करते है वाले बयानों से जोड़कर जरूर देखना चाहिए!!

ये गौर करने वाली बात है कि ट्रम्प साहब अमरीकी राष्ट्रपति से पहले अमरीकी व्यापारी है और इसके बाद भी वो व्यापारी ही रहने वाले है!

सनद रहे व्यापारी किसी का हो न हो पर ये निर्विवादित है कि वो लाभ का सगा जरूर से जरूर है! वो कुछ थोड़ी चैरिटी करता भी है तो उसके एवज में होने वाले लाभ और प्रसिद्धि का आंकलन करके करता है! हानि का तो प्रश्न ही नही है यहां!

आर्थिक युग तो न जाने कबसे चल रहा है, आजकल के माहौल में और भी लाजिमी है कि अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए!चूंकि अमरीकी राष्ट्रपति का ये दौरा ऐसे समय मे हो रहा है कि जब समूचे विश्व की अर्थव्यवस्थाएं मुसीबतों से घिरी हुई है!

इसे भी पढ़ें :  लखनऊ में पहली बार राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन , ओम बिरला करेंगे उद्घाटन

इंगित करने की आवश्यकता यों लगी, क्योकि हम भावुक भारतीय ये बेसिक बात समझने के लिए शायद समय ही न निकाल सके! बाकी कल से परसों तक निजी मीडिया चैनल आपको सोचने का मौका देने भी नहीं वाले है!

बाकी वो इंडिया में इवांका ट्रम्प का रिश्ता करने नही आ रहे है जो इतना लहालोट हुआ जाये, वो शादीशुदा है!!

ट्रम्प साहब सुबह पँहुचते ही होंगे, बात बता दी, बाकी सुबह उनके स्वागत सत्कार में कोई कमी न रहे! अपने संस्कार हमे नही भूलने है, आखिर हमें भी तो #नेशन_फर्स्ट के विचार को अमलीजामा पहनाना है!