ख़बरदार – ऐसा करने पर ब्लैकलिस्ट हो सकता है आपका मोबाइल नंबर

आजकल मार्केटिंग कंपनियों ने नया फंडा अपना लिया है। वो अलग-अलग नाम पर मोबाइल नंबर ले लेती हैं और इसका मार्केटिंग उद्देश्य से इस्तेमाल करती है। कई बार तो ये कंपनियां अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों को ही अपने मोबाइल नंबर से ग्राहकों को कॉल करने के लिए कहती है। इस तरह के ज्यादातर कॉल करने के लिए लिए मार्केटिंग कंपनियां मोबाइल ऑपरेटरों द्वारा ग्राहकों को व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए दिए गए अनलिमिटेड प्लान का सहारा लेकर करती है।

लेकिन अब ऐसा करने वाली मार्केटिंग कंपनियों के लिए बुरी खबर आ रही है। अगर कोई अपने पर्सनल नबंर से कमर्शियल कॉल करेगा तो अब उसका नंबर ब्लैकलिस्ट हो सकता है। इतना ही नहीं, प्राइमरी नंबर से कमर्शियल मेसेज भेजने वाले यूजर्स के नंबर को भी बंद किया जा सकता है।

टेलिकॉम कंपनियां हमेशा से ही उन यूजर्स को कमर्शियल सर्विस देने के खिलाफ रही हैं जिन्होंने इसके लिए रजिस्टर नहीं कराया है। ट्राई की गाइडलाइन के मुताबिक भी बीएसएनएल यूजर्स अपने लैंडलाइन या मोबाइल नंबर से कमर्शियल कॉल या मेसेज नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने वाले यूजर्स को नंबर इस्तेमाल करने से रोका जा सकता है और जरूरत पड़ने पर नंबर को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने यूजर्स को इस बारे में जानकारी देते हुए चेतावनी भी दी है। बीएसएनएल के अलावा प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने भी यूजर्स को ऐसा न करने की सलाह दी है। कंपनियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करने वाले प्लान्स के यूजर्स अगर अपने प्राइमरी नंबर से कमर्शियल या मार्केटिंग कॉल करते हैं, तो उनके नंबर को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  12वीं पंचवर्षीय योजना के बाद भी जारी रहेगी वर्तमान यूरिया सब्सिडी , मोदी सरकार की मुहर

बीएसएनएल के अलावा प्राइवेट कंपनियां जैसे एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो ने भी अपने ग्राहकों को कमर्शियल कॉल करने से मना किया है।