कर्नाटक के नाटक के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार – बोले राजनाथ सिंह

कर्नाटक में ताजा उपजे सियासी हालात के लिए लोकसभा में कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया तो राजनाथ सिंह राहुल गांधी पर चुटकी लेते नजर आए।

कर्नाटक में चल रहे सियासी संकट का मसला अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है । सोमवार को कर्नाटक के सियासी संकट के मसले को लोकसभा में जोर-शोर से उठाते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इसके लिए बीजेपी ही जिम्मेदार है । लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह मुद्दा उठाया ।

सरकार की तरफ से जवाब देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खड़े हुए और उन्होने इसके लिए सीधे-सीधे राहुल गांधी को ही जिम्मेदार बता डाला। राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हमारी पार्टी ने कभी भी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की है। उन्होने कहा कि हम संसदीय लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस्तीफा देने की परंपरा की शुरूआत खुद राहुल गांधी ने ही की थी और अब कांग्रेस के विधायक उसी परंपरा का पालन तो कर रहे हैं । उन्होने कहा कि ऐसे में कांग्रेस से अगर कोई इस्तीफा देता है तो उसमें भाजपा को घसीटना गलत है।  उन्होने कहा कि खुद लोगों से इस्तीफे जमा करने के लिए कहा गया है , यहां तक कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी इस्तीफे सौंप रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :  MHA - Two day Conference of Directors of Fingerprint Bureaux to begin tomorrow at HPA, Karnal, Haryana