वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऐसे पहुंची भारतीय महिला टीम, शिखा पांडे ने पहले बल्ले फिर बॉल से किया कमाल- ICC Women T 20 World Cup

ICC Women T 20 World Cup में जीत की हैट्रिक लगाने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया। आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में भारतीय गेंदबाज शिखा पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 3 रन से हराने में बड़ी भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड पर मिली इस रोमांचक जीत के साथ ही भारत इस टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

भारतीय लड़कियों ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। गुरुवार को उसने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3 रन से हरा दिया। इस शानदार और रोमांचक जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। शेफाली वर्मा के 46 और निचले क्रम की उपयोगी पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 133 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्के लगाए। तानिया भाटिया ने 25 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 23 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करके टीम को थोड़ी मजबूती दी।

स्मृति मंधाना ने 11 और जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 10 रन बनाए। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाई और केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई। दीप्ति शर्मा ने 8,  वेदा कृष्णामूर्ति ने 6, शिखा पांडे ने नाबाद 10 और राधा यादव ने 14 रनों का योगदान दिया। शिखा और राधा ने आठवें विकेट के लिए 22 रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी माइर और एमिला केर ने दो-दो जबकि कप्तान सोफी डिवाइन, लेघ केस्पारेक और लिया ताहुहु ने एक-एक विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़ें :  अंतिम ओवर में मुंबई ने मारी बाजी , तीसरी बार जीता IPL का खिताब

भारतीय फिरकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई न्यूजीलैंड की लड़कियां

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय फिरकी गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल पाई। शिखा पांडे ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई। विकेटकीपर रशेल प्रीस्ट सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने नौ गेंद पर 12 रनों की पारी खेली। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने सूजी बेट्स का विकेट लिया। टीम इंडिया ने 19वां ओवर पूनम यादव को दिया लेकिन कैर ने इस ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बना डाले । आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी मिली शिखा पांडे को और इस आखिरी रोमांचक ओवर में शिखा पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को 3 रन से जीत दिलाकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।