ऑपरेशन सिंदूर के डेलिगेशन में गए गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ी, कुवैत के अस्पताल में भर्ती

वहीं प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आजाद की तबीयत के बारे में पोस्ट करते हुए बताया,"तबियत ख़राब होने के बावजूद उन्होंने देश के लिए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनना स्वीकार किया । आज भी जब हम उनसे अस्पताल में मिले तो उनके ऑंख भर आईं । आज के समय ऐसे राजनेता मिलना मुश्किल है । हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत सरकार द्वारा भेजे गए सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल गुलाम नबी आजाद की तबीयत अचानक विदेश में ही खराब हो गई। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे के दौरान तबीयत खराब होने पर कुवैत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आजाद अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने गुलाम नबी आजाद की तबीयत खराब होने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर बताया, ” हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में ही श्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उनकी हालत स्थिर है, वे चिकित्सकीय देखरेख में हैं, कुछ परीक्षण और प्रक्रियाएं करवाई जाएंगी। बहरीन और कुवैत में बैठकों में उनका योगदान बहुत प्रभावशाली था और वे बिस्तर पर पड़े होने से निराश हैं। हम सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी मौजूदगी को बहुत याद करेंगे।”

https://x.com/PandaJay/status/1927391450074955966?t=Fr-NQUtEXNuoQOpH7xPiaQ&s=19

अस्पताल में भर्ती होने के कारण अब वह आगे की यात्रा में सऊदी अरब और अल्जीरिया नहीं जा पाएंगे।

वहीं प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आजाद की तबीयत के बारे में पोस्ट करते हुए बताया,”तबियत ख़राब होने के बावजूद उन्होंने देश के लिए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनना स्वीकार किया । आज भी जब हम उनसे अस्पताल में मिले तो उनके ऑंख भर आईं । आज के समय ऐसे राजनेता मिलना मुश्किल है । हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

https://x.com/nishikant_dubey/status/1927388555623498031?t=vafBiIEn0G_2Hw33_JP9Rw&s=19

इसे भी पढ़ें :  केन्‍द्र ने राज्‍यों को भेजी दूसरी एडवाइजरी - हिंसा के लिए डीएम-एसएसपी होंगे जिम्मेदार