प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परिवारजनों’ को दी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं- कौन है उनके ‘परिवारजन’ ?

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘परिवारजनों’ को दुर्गा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा,”देशभर के मेरे परिवारजनों को दुर्गा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां दुर्गा हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुखी जीवन का आशीर्वाद दें।”

आज के दिन का महत्व बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मां महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना का पावन दिन है। करुणामयी और अमोघ फलदायिनी देवी मां से प्रार्थना है कि अपने सभी साधकों को आशीष देकर उनका कल्याण करें।”

आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ये ‘परिवारजन’ कौन है ?

प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल 15 अगस्त को लाल किले से भाषण देते हुए पहली बार परिवारजनों शब्द का प्रयोग किया था। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को यानी देशभर के भाइयों-बहनों,माताओं-बेटियों,युवा,बुजुर्ग और महिलाओं को अपना परिवार का सदस्य मानते हुए सबके लिए परिवारजनों का संबोधन शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें :  एक्शन में मोदी सरकार 2 -पीएम किसान सम्मान योजना का दायरा बढ़ाने का फैसला