हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से जुड़ी बड़ी खबर

कभी हाँ कभी ना का खेल अब खत्म हो गया और आखिरकार मशहूर डांसर सपना चौधरी फाइनली राजनीति में आ ही गई।

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने आखिरकार राजनीति को अपना ही लिया। रविवार को सपना चौधरी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, डॉ हर्षवर्धन और विजय गोयल समेल कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गई।

 

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली भाजपा सदस्यता अभियान 2019 का शुभारंभ करते हुए सपना चौधरी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। सपना के पार्टी जॉइन करने के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम विधानसभा में पार्टी की सदस्यता को 51 प्रतिशत तक ले जायेंगे जिससे चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित किया जा सके।

शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि भाजपा का सदस्य सैनिक की तरह है।जिस तरह से सैनिक सीमा पर देश के लिए लड़ता है उसी तरह से भाजपा का सदस्य पार्टी की नीतियों और विचारधारा को फैलाने और अराजक लोगों से लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

हालांकि सपना चौधरी का राजनीति में आने का किस्सा भी कम दिलचस्प नहीं है। लोकसभा चुनाव के समय उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबर आई बाद में सपना ने इन खबरों का खंडन कर दिया। फिर उनके मनोज तिवारी के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आई । बाद में सपना चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में चुनाव प्रचार भी किया और फाइनली आज सपना बीजेपी में शामिल भी हो ही गई।

इसे भी पढ़ें :  विश्व स्वास्थ्य दिवस-फिर मुस्कुराएगा इंडिया...फिर जीत जाएगा इंडिया