कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी- कब से, किन लोगों को और कैसे लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोविड 19 वैक्सीन को लगाने की तैयारी देश के हर राज्य में पूरी हो गई है। भले ही इस पर जमकर राजनीति हो रही हो लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि तमाम राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में इसे लगाने को लेकर गंभीर है और जमकर तैयारी भी कर है।

कोई राज्य इसे प्रदेश के सभी निवासियों को लगाने की बात कर रहा है तो कोई इसे पूरी तरह से मुफ्त लगाने की बात कह रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को कोविड 19 वैक्सीन के मसले पर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने जा रहे हैं।

जानना जरूरी है – कोविड 19 वैक्सीन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी

कोविड 19 वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है तथा यह चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होगी

टीकाकरण के बाद भी कोरोना अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए

टीकाकरण के लिए लाभार्थियों का रजिस्टर्ड होना ज़रूरी है

जानना जरूरी है- किनको लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन

वैक्सीन के लिए प्राथमिकता वाले समूह

जिन व्यक्तियों को संक्रमित होने व मृत्यु का ख़तरा ज़्यादा हो उन्हें पहले वैक्सीन लगाई  जाएगी

स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन कर्मचारी

50 वर्ष के ऊपर की आब़ादी, पहले से बीमार व्यक्ति

जानना जरूरी है – कब से लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन

देश में 16 जनवरी से लगेगा कोरोना का टीका

सबसे पहले वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी

इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं

इसे भी पढ़ें :  विशेष – अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर