CISF सुरक्षाकर्मियों ने किया रक्तदान क्योंकि रक्तदान है महादान

CISF के ये सुरक्षाकर्मी रक्तदान कर रहे हैं ताकि इनके ब्लड से लोगों की जान बचाई जा सके। वीरवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल – CISF के 350 सेे अधिक सुरक्षाकर्मियों ने रक्तदान किया।

आपको बता दें कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली के एम्स अस्पताल किया गया था। इसी रक्तदान शिविर में CISF सुरक्षाकर्मियों ने रक्तदान किया।

3000 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

एम्स द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में 3000 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि आपके इस दान से लोगों की जान बचाई जा सकती है। अब तो यह भ्रांति भी दूर होती जा रही है कि इससे कोई कमजोर आती है। बल्कि डॉक्टर तो यह भी कहते हैं कि समय-समय पर रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है।

दिल्ली के एम्स अस्पताल में रक्तदान शिविर में CISF सुरक्षाकर्मियों ने रक्तदान किया। सीआईएसएफ के महानिदेशक राकेश रंजन ने एम्स द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के अच्छे कार्यो का भविष्य में भी आयोजन होते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :  पाकिस्तान को पटखनी देने के लिए रक्षा मंत्री ने जमकर की वायु सेना की तारीफ