31 जनवरी से संसद का बजट सत्र – 1 फऱवरी को पेश होगा आम बजट

संसद के बजट सत्र की तारीख तय हो गई है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो सकती है.

जनवरी – 2020 के आखिरी दिन यानि 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है.  बजट सत्र में 1 फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2020-21 के लिए मोदी सरकार का आम बजट पेश करेगी.

सूत्रों के मुताबिक संसद का यह बजट सत्र दो चरणों में होगा। पहले चरण का सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 7 फरवरी तक चलेगा वहीं दूसरे चरण का सत्र मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा.

संसदीय और संवैधानिक परम्परा के मुताबिक साल का पहला सत्र होने की वजह से इसकी शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी। राष्ट्रपति कोविंद संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति कोविंद मोदी सरकार की योजनाओं का खाका भी पेश करेंगे।

इसे भी पढ़ें :  कर्नाटक के नाटक का सच by Santosh Pathak