बिहार विधानसभा चुनाव- भगवान राम करेंगे तेजस्वी यादव का बेड़ा पार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर बिहार में भी राजनीतिक दलों की तैयारी में साफ-साफ नज़र आ रहा है। NDA को सत्ता से बाहर करने के अभियान में लगे तेजस्वी यादव एक साथ कई मोर्चों पर काम कर रहे हैं।

एक तरफ जहां तेजस्वी लगातार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं , राज्य की जेडीयू-भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ रैली कर रहे हैं-यात्रा निकाल रहे हैं तो साथ ही दूसरी तरफ पार्टी की छवि को भी बदलने की कोशिश में लगे हैं। तेजस्वी यादव बिहार के मतदाताओं को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि राष्ट्रीय जनता दल भी बदल रही है और यह सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने को तैयार है। हाल ही में पार्टी संगठन में बदलाव कर तमाम जातियों को प्रतिनिधित्व देकर तेजस्वी यादव ने जमीनी धरातल पर भी अपनी बात को सही साबित करने की कोशिश की थी।

तेजस्वी यादव को भी भगवान राम का सहारा

तेजस्वी यादव मतदाताओं के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वो भगवान राम और श्री कृष्ण का सहारा ले रहे हैं। तेजस्वी अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं,

” 2020 में हर हाल में राज्य में आरजेडी की सरकार बनेगी लेकिन इसके लिए भगवान राम बनकर आपको सबरी के बेर खाने होंगे और कृष्ण की तरह सुदामा के चरण भी धोने होंगे “

तेजस्वी के इस बयान को लेकर बिहार में खूब चर्चा हो रही है। आरजेडी के कई कार्यकर्ता भी यह कहते नजर आ रहे हैं कि जैसे बजरंगबली ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का बेड़ा पार किया वैसे ही अब भगवान राम बिहार में तेजस्वी यादव का भी बेड़ा पार करेंगे।

इसे भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से की वर्चुअली बातचीत

क्या वाकई ऐसा होगा ? यह तो बिहार के मतदाताओं को तय करना है। राज्य में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में निश्चित तौर पर मतदाताओं के पास अभी सोचने के लिए काफी समय है।