PM Modi के बाद अब सुपरस्टार रजनीकांत की बारी

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स की इस तस्वीर के मायने क्या है और आखिर क्यों सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है डिस्कवरी चैनल के सबसे बड़े शो के प्रेजेंटर बेयर ग्रिल्स को ?

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब फिल्म स्टार रजनीकांत की बारी। हम यहां राजनीति की बात नहीं कर रहे हैं। यहां बात एक ऐसे टेलीविजन शो की हो रही है जिसमें शामिल होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि यह भी एक सच्चाई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस शो को भारत के साथ-साथ दुनिया भर में जबरदस्त टीआरपी मिली थी।

आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया , हम बात कर रहे हैं – डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय टेलीविजन शो मैन वर्सेज़ वाइल्ड – Man Vs Wild की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत Discovery Channel पर प्रसारित होने वाले शो में नजर आएंगे। इसकी घोषणा इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने स्वयं सोशल मीडिया पर भी की है। रजनीकांत के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बेयर ग्रिल्स ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो ( जिस शो ने टीवी इंडस्ट्री में एक इतिहास रच दिया ) के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत उनके नए शो Into The Wild With Bear Grylls में उनके साथ जुड़ रहे हैं।  वैसे आपको बता दें कि टीवी के छोटे पर्दे पर यह रजनीकांत का डेब्यू है।

हालांकि बेयर ग्रिल्स के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का भी सामना करना पड़ा। ट्विटर पर लोग उन्हें समझाते नजर आए की रजनीकांत बॉलीवुड सुपरस्टार नहीं है बल्कि दक्षिण भारत के सुपरस्टार है तो वहीं रजनीकांत के कई प्रशंसकों ने ग्रिल्स का साथ देते हुए रजनीकांत को भारत का सुपरस्टार बताया।

इसे भी पढ़ें :  राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा स्वागत योग्य, मंदिर निर्माण में विश्व के सभी हिंदुओं की हो सहभागिता -विहिप 

शायद यही वजह रही कि विवाद से बचने के लिए डिस्कवरी चैनल ने ग्रिल्स के इस ट्वीट को रिट्वीट करते समय इस शब्द से बचना ही ठीक समझा। दरअसल , बेयर ग्रिल्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए डिस्कवरी चैनल ने भी रजनीकांत के शो में शामिल होने की जानकारी अपने दर्शकों को दी लेकिन उसमें सुपरस्टार शब्द से परहेज कर लिया।

रजनीकांत को लेकर बेयर ग्रिल्स कर्नाटक के बांदीपुर जंगल में शो की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक रोमांचक दृश्य की शूटिंग के दौरान रजनीकांत घायल भी हो गए हैं।

आपको बता दें कि अपने शो के जरिये बेयर ग्रिल्स दुनिया के जोखिम भरे इलाकों में अद्भुत साहस का परिचय देते हुए जीवित रहने की कला सिखाता है। रजनीकांत के साथ इस शो की थीम जल सरंक्षण को रखा गया है।