बधाई दीपा मलिक-रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट बनीं भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष 

File Photo

पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी दीपा मलिक भारतीय पैरालंपिक समिति ( PCI ) की नई अध्यक्ष चुनी गई हैं।

रियो ओलंपिक में गोला फेंक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता दीपा मलिक बेंगलुरु में हुए चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई हैं।
चुनावी नतीजों की घोषण PCI द्वारा करने के बाद दीपा मलिक ने पीसीआई को टैग करते हुए ट्वीट किया ,
“भारतीय पैरालंपिक में नए कार्यकाल की शुरुआत के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने और भारत में पैरा खेलों में एथलीट केंद्रित दृष्टिकोण का स्वागत करने पर मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूं।”

उन्होंने आगे लिखा कि, ”  मेरे लिए यह बड़ा बदलाव का मौका होगा। व्यक्तिगत तौर पर मुझे उम्मीद है कि आपका समर्थन मिलना जारी रहेगा। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए तत्पर हूं। “

पूर्व अध्यक्ष राव इंदरजीत सिंह को हटाए जाने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुए गुरशरण सिंह भी निर्विरोध महासचिव चुने गए हैं। कविन्दर चौधरी और शशि रंजन उपाध्यक्ष और एम महादेवा को कोषाध्यक्ष चुना गया है।

देखिये भारतीय पैरालंपिक समिति के पदाधिकारियों की पूरी लिस्ट 

हालांकि नए पदाधिकारियों के चुनाव के ये नतीजे दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित मामले की सुनवाई के बाद ही मान्य होंगे।

 

इसे भी पढ़ें :  लता मंगेशकर की सलाह मानेंगे धोनी ?