टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, पूर्व कप्तान , जूनियर टीम के कोच और क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA का मुखिया नियुक्त किया है। ।
राहुल द्रविड़ की नियुक्ति की जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने बताया कि द्रविड़ भारत पुरुष और महिला टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे और साथ ही इंडिया-ए और अंडर-19, अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे। द्रविड़ एनसीए में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे। वैसे तो द्रविड़ के एनसीए में आने के अनुमान काफी समय से लग रहे थे जिस पर आखिरकार अब बीसीसीआई ने मुहर लगा दी है।
आपको बता दे कि राहुल द्रविड़ 2016 से अंडर-19 टीम के कोच हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत ने दो बार लगातार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। 2018 में वह टीम को खिताब दिलाने में भी सफल रहे थे। उनके मार्गदर्शन में मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी निकल कर आए हैं।
टीम इंडिया के लिए 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके राहुल द्रविड़ ने 24 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। टीम इंडिया से रिटायरमेंट लेने के कुछ समय बाद ही उन्होंने कोचिंग करियर को अपनाया था, जिसमें वे काफी सफल हुए।