बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने लॉन्‍च किया 4 रुपये लीटर सस्‍ता टोंड दूध

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने अमूल और मदर डेयरी के मुकाबले 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता टोंड दूध लॉन्‍च किया है। इससे पहले पतंजलि उत्‍तराखंड, दिल्‍ली-एनसीआर, जयपुर, महाराष्‍ट्र में गाय के दूध की बिक्री कर ही रही है । पतंजलि टोंड दूध की कीमत 40 रुपए प्रति लिटर है जो कि अमूल और मदर डेयरी जैसी कंपनियों की तुलना में 4 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता है।

बाबा रामदेव ने टोंड दूध को पेश करते हुए बताया कि पतंजलि ने डेयरी एवं अन्‍य फ्रेश प्रोडक्‍ट्स के क्षेत्र में सितंबर 2018 में कदम रखा था । दिल्‍ली-एनसीआर में गाय के दूध के बाजार में पतंजलि ने 20 प्रतिशत हिस्‍सेदारी हासिल करने का भी दावा किया है । बाबा रामदेव ने बताया कि कंपनी नए दूध के प्रचार प्रसार पर खर्च नहीं बढ़ा रही है। इसीलिए ये दूध अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ता है।

 

बाबा रामदेव ने कहा कि टेट्रा पैक वाले दूध को पूर्वोत्तर क्षेत्र समेत देशभर में उपलब्ध कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा गोवंश की रक्षा करने की है । दावा किया जा रहा है कि पतंजिल का टेट्रा पैक काउ मिल्क की सेल्फ लाइफ 6 महीने है।
यह बहुत गाढ़ा है । टोंड दूध पीने के आदि लोग इसमें 50 प्रतिशत तक पानी मिलाकर पी सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें :  BHEL wins Rs.11,700 Crore order for 3x800 MW Supercritical Power Plant in Jharkhand