लोकसभा चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत आज से करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह असम में संभालेंगे मोर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 28 मार्च से लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। पीएम मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

मोदी सबसे पहले क्रांति की धरती उत्तर प्रदेश के मेरठ से सुबह 11 बजे पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। आपको बता दे कि 2014 में भी नरेन्द्र मोदी ने इसी धरती से अपने अभियान की शुरुआत की थी ।

इसके बाद मोदी दोपहर सवा एक बजे उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे जहां उन्हे शाम 5 बजे आज की तीसरी और अंतिम जनसभा को संबोधित करना है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को असम में रहेंगे । वे वहां दो रैलियों को संबोधित करेंगे। अमित शाह गुरुवार को दोपहर दो बजे असम के कालियाबोर में और अपराह्न साढ़े तीन बजे जोरहट में जन सभाओं को संबोधित करेंगे।

आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की 100 से अधिक लोकसभा सीटों पर आम लोगों से सीधा संवाद कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें :  विश्व के इतने सारे नेता दिल्ली में क्यों है ? What is Raisina Dialogue ?