100 फीसदी अंक लाकर उदयपुर के कल्पित वीरवल ने रचा इतिहास

दिल्ली

राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले कल्पित वीरवल ने जेईई -मेन में परफेक्ट 100 फीसदी अंक लाकर नया इतिहास रच दिया है। कल्पित ने जेईई-मेन परीक्षा में 360 में 360 अंक हासिल किए । कल्पित ने इससे पहले इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था । इस कामयाबी के बाद कल्पित ने कहा कि परीक्षा में सफल होने को लेकर वह आश्वस्त थे लेकिन कभी भी परफेक्ट 100 फीसदी अंक पाने की उम्मीद नहीं की थी ।

कल्पित के पिता पुष्कर लाल वीरवाल उदयपुर के महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल में कंपाउन्डर हैं और उसकी मां पुष्पा वीरवाल एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं । उसके बड़े भाई एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं ।

विभिन्न आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए देशभर के 113 शहरों में 1781 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 11.8 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे । इसमें तकरीबन 2.2 लाख परीक्षार्थी परीक्षा के दूसरे और आखिरी राउन्ड जेईई (एडवांस) के लिए पास घोषित किए गए हैं । परीक्षा में दूसरा और तीसरा रैंक दिल्ली के वासु जैन और अनन्ये अग्रवाल ने हासिल किया । लड़कियों में शीर्ष रैंक वृंदा नंदकुमार राठी का रहा है । उन्होंने 321 अंक प्राप्त किए हैं और उनका ओवर ऑल रैंक 71 वां है ।

बोर्ड परीक्षा में हर बार लड़कियों से पीछे रह जाने वाले लड़कों ने इस बार शीर्ष हजार रैंक हासिल करने के मामले में लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है । शीर्ष 1000 की सूची में 932 लड़के हैं ।

इसे भी पढ़ें :  अच्छी खबर – 15 फीसदी तय हो सकता है GST का स्टैंडर्ड रेट