10 अकबर रोड पर शिफ्ट हुए रामनाथ कोविंद

दिल्ली

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद अब नॉर्थ एवेन्यू के अपने पुराने फ्लैट या बिहार निवास में नहीं रहेंगे । सुरक्षा कारणों के चलते कोविंद को अब बड़ा बंगला 10 अकबर रोड अस्थायी रूप से आवंटित कर दिया है । राष्ट्रपति पद की शपथ लेने तक अब कोविंद इसी बंगले में रहेंगे ।

दरअसल , 20 जून को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान होने के बाद ही उसी शाम वो दिल्ली पहुंच गए । यहां आकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की । इसके बाद उन्होंने नॉर्थ एवेन्यू के अपने फ्लैट में रात गुजारी । अगले दिन वो बिहार निवास शिफ्ट हो गये । लेकिन अब वो 10 अकबर रोड के सरकारी बंगले में रहेंगे । अगर वो राष्ट्रपति बन जाते हैं, तो वो राष्ट्रपति के सरकारी आवास रायसीना हिल्स में रहने के लिए चले जाएंगे ।

आपको बता दे कि 10 अकबर रोड का ये आवास फिलहाल केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को अलॉट किया गया है । हालांकि, वो अपने सरकारी आवास में ज़्यादा ना रहकर नोएडा में अपने निजी आवास में रहते हैं ।

एक रोचक बात ये भी है कि महेश शर्मा को इससे पहले जो सरकारी बंगला 10 राजाजी मार्ग पर अलॉट हुआ था, वो अब वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अलॉट किया गया है । यानी कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस बंगले में रहेंग । ये बंगला महेश शर्मा को अलॉट होने से पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पास था ।

इसे भी पढ़ें :  20 साल बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों ही पदों पर हिंदू