सोनाक्षी सिन्हा को क्यों कहना पड़ा – पापा देर कर दी

भारतीय जनता पार्टी के साथ राजनीति की लंबी पारी खेलने के बाद बिहारी बाबू ने अब कांग्रेस का दामन थामने का ऐलान कर दिया है। शॉटगन के इस फैसले पर अब उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है।

सोनाक्षी ने कहा कि उनके पिता ने यह फैसला लेने में काफी देर कर दी , उन्हे यह फैसला काफी पहले ही ले लेना चाहिए था।

सोनाक्षी के मुताबिक उनके पिता शुरुआत से बीजेपी से जुड़े रहे थे । अटल जी, आडवाणी के वक्त से वह इसमें थे। लेकिन पार्टी ने उन्हें वह इज्जत नहीं दी जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। मेरे हिसाब से उन्होंने देर कर दी। यह काफी पहले करना चाहिए था।

सोनाक्षी ने तो एक कदम आगे बढ़कर यह भी कह डाला कि उन्हे उम्मीद हैं कि कांग्रेस में रहकर उनके पिता बिना किसी दबाव में ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे।

आपको बता दे कि बीजेपी द्वारा पटना साहिब लोकसभा सीट से टिकट काटने के बाद हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और अब वो पंजे के निशान पर ही लोकसभा का चुनाव भी लड़ने जा रहें हैं।

इसे भी पढ़ें :  ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से सात दिनों में एक करोड़ नागरिक जुड़े , आप कब जुड़ेंगे ?